सुन्दर व रेशम जैसे लहराते बाल हर किसी की ख्वाहिश होतीं है। इसके लिए हम कई रह तरह के हेअर पैक लगाते है। फिर भी सही रिजल्ट नहीं मिलता है, कारण हमें पता नहीं होता है कि हमारे बाल किस तरह के है। यदि बालों के अनुरूप पैक लगाए जाए तो पूरा रिजल्ट मिलेगा। आइए जाने बालों के अनुरूप कैसे बनाए हेअर पैक...
चिपचिपे बाल
तैलीय बाल मे हमेशा चिपचिपाहट बनी रहती है। जिसके कारण हमें कई परेशानियों का सामना करना पडता है, लेकिन सही हेअर पैक लगाकर इन परेशानियों से मुक्त हो सकते है। आइए जाने तैलीय बालों के लिए हेअर पैक ...1- नीबू , पुदीने का रस व सन्तरे जैसे खट्टे फलों के पल्प को मिलाकर बालों की जडो मे लगाए और 15 मिनट बाद शैम्पू कर ले।
2- मसूर की दाल या चने की दाल के पेस्ट मे 2 चम्मच दही मिलाकर लगाए और 10 मिनट बाद धो ले।
3- गर्मी के दिनों मे बादाम के तेल 2 बूंद गुलाब या चन्दन का तेल मिलाकर लगाए और 2 घंटे बाद धो ले। शैम्पू करने के बाद कंडीशनर फार आइली हेअर लगाना ना भूले।
रूखे बाल
जिन बालों मे चमक गायब रहती है, बाल बेजान और रुखे दिखाई देते हैं वे रूखे बाल होते हैं। आइए जाने रुखे बालों के लिए हेअर पैक ...1- बालो मे हर हफ्ते तेल लगाए और स्टीम ले।
2- अरडी, जैतून, सरसों , तिल, मेथी के दाने सभी चीजें बराबर मात्रा मे मिलाकर गुनगुना करके बालों की जडो मे लगाए। रात भर छोड़ दे और सुबह आवँला युक्त शैम्पू से धो लें।
3- चाहे तो शैम्पू मे विटामिन ई के कैप्सूल तोडकर डाल दे। शैम्पू के बाद लीव इन कंडीशनर लगाए।
रुसी वाले बाल
जिन बालों मे रूसी होते हैं उन्हें रूसी वाले बाल कहते है। आइए जाने रुसी वाले बाल के लिए हेअर पैक ...1- महीने मे 2 बार मेथी दाने का पेस्ट दही मे मिलाकर लगाए।
2- गुडहल के फूल, करी पत्ता, मेथी दाना बराबर मात्रा मे नारियल और तिल के तेल मे उबाल कर इसे ठंडा करके छान ले। इसे बालों की जडो मे लगाकर 15 मिनट तक मालिश करें। गरम पानी मे तौलिया डाल कर निचोड ले और बालों पर लपेट ले। ऐसा 2-3 बार करें बालों मे अगले दिन शैम्पू करने से पहले नीबू और शहद मिलाकर बालों की जडो मे लगाए। शैम्पू के बाद कंडीशनर करें।
फ्रिजी बाल
अगर आपके बाल छूने से मुलायम पर देखने से रूखे लगते हैं, तो समझिये कि बाल फ्रिजी हैं। आइए जाने फ्रिजी बालों के लिए हेअर पैक ...1- अरडी के तेल को कम मात्रा और जैतून के तेल को ज्यादा मात्रा मे मिलाए। इसे गुनगुना गरम करें। कुछ बूंदे लैवेन्डर आयल को भी मिला सकती हैं। रूई के फाहे की सहायता से तेल जड़ों मे लगाए और स्टीम ले। रात भर तेल बालों मे लगा रहने दें। सुबह पहले कंघा करें और फिर फ्रिज फ्री शैम्पू से बाल धो लें।
दो मुंहे बाल
आइए जाने दो मुंहे बालों के लिए हेअर पैक ...1- महीने मे 4 बार दही या अन्डे के सफेद हिस्से को फेट कर बालों पर लगाए।
2- सरसों और सूर्यमुखी का तेल बराबर मात्रा मे लेकर गुनगुना करें और बालों की जडों मे लगाकर रात भर छोड़ दें। सुबह शैम्पू से बाल धो ले। धोने के बाद अन्त मे एक मग पानी मे 2 बूंद गिलसरीन और नीबू का रस डाल कर बालों को धो लें।