सर्दियों में बालों के रूसी से छुटकारा पाये - Home Remedies For Winter Dandruf

सर्दियों के मौसम में रुसी की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ऑयली बालों में रुसी ज्यादा होती है।रुसी के कारण बालों में खुजली होने लगती है और बाल भी झड़ने लगते हैं।अगर चाहते हैं कि आपके बाल डैन्ड्रफ फ्री हो तो इन घरेलू टिप्स को आजमाये...
1. 1चम्मच कोकोनट आयल में 1चम्मच नींबू का रस मिक्स करके बालों में लगाये ।1घण्टा बाद धो दें।रुसी गायब हो जायेगी।
2.नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा होने के बाद बालों में लगायें।
3.दही रुसी के लिए बहुत ही फायदेमंद है। दही में मेथी मिलाकर बालों में लगायें। 20 मिनट बाद बालों को धो दें।
4.रात में भृगंराज का तेल लगायें रुसी कम करने में फायदा होगा।
5. 2 चम्मच अजवाइन को 2 कप पानी में डालकर 10 मिनट के लिए उबालें।इसे छानकर ठंडा करें फिर बालों की जड़ों तक लगायें।सिर की हल्के हाथों मसाज करें।इसके बाद बालों को धोना नहीं है।
6.बाल धोने के बाद अंत में 1मग पानी में 1 नींबू निचोड़कर बालों को धोएं। इसके बाद बाल को दुबारा न धोयें।
7.सरसों के तेल को गुनगुना करके बालों में लगाने से रूसी खत्म होती है और बाल झड़ने बन्द हो जाते हैं।
 8.नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाये 1 घण्टा बाद बाल धो लें,रूसी गायब हो जाती है।
9.नीम के तेल को सिर की त्वचा पर लगाकर मसाज करें। रुसी से छुटकारा मिलेगा।
10.रीठे के शैम्पू का प्रयोग करें।