मुँहासे से छुटकारा पाये - Home Remedies For Acne

टीनएजर्स के चेहरे पर कील-मुहांसों का होना एक आम बात है,किसी को ये ज्यादा दिनों के लिए निकले हैं तो किसी को कम।पेट में कब्ज बने रहने के कारण भी मुंहासें निकलते हैं।कभी कभी ये भयानक रूप भी धारण कर लेते हैं इसके कारण चेहरे की शक्ल भी बिगड़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि शुरुआती दिनों में ही इसे नियंत्रित किया जाये।मुहांसों को कभी भी हाथ से न दबाये क्योकिं इससे चेहरे पर दाग पड़ सकते हैं।मुंहासों के लिए कुछ घरेलू पैक बनाकर भी लगा सकते हैं...

1- चेहरे को अच्छे से धोकर भाप दे।नींबू के सूखे फूल उबले पानी में मिलाकर भाप दे।इसके बाद जहाँ-2 मुंहासें हो उनके पास के भाग को टिशू पेपर या कॉटन से हल्का दबाएँ,उसके बाद लोशन लगाकर रोमछिद्र को बंद कर दे।
2- चेहरे पर मुहांसे हो गये हैं तो जायफल को पानी के साथ पत्थर पर घिसकर लगाएं।मुहांसे खत्म हो जाएगें।
3- 1चम्मच दालचीनी का पेस्ट,1 चम्मच शहद और 1चम्मच बेसन और जरूरत भर पानी मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं सूखने पर चेहरा धो लें और थपथपाकर पोंछ और माइश्चराइजर लगाएं।
4- मुहांसे पर जेल वाला टुथपेस्ट लगाकर 15मिनट छोड़ दे,फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। फर्क महसूस करेंगे।
5- नींबू का छिलका मुहांसो पर धीरे-2 रगड़े मुहांसे खत्म होगें।
6- अनार के छिलके को सुखाकर इसे तवे पर भून लें। अब इसे चेहरे पर फेसपैक की तरह लगाए। अनार में एन्टीआक्सीडेन्ट होते हैं जो पिंपल  दूर करते हैं।
7- खट्टे दही को चेहरे पर लगाए सूखने के बाद चेहरा धो लें पिंपल्स खत्म होगें,इन्फेक्शन दूर होगा।
8- मेथी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें,फिर चेहरा धो ले। कील-मुंहासें काफी हद तक कम हो जायेगें।
9- नीम के पत्तों का पेस्ट लगाएं।
10- 1से2 चुटकी हल्दी, 4टीस्पून बेसन, 4टीस्पून कच्चा दूध, 4टीस्पून शहद को मिलाकर पेस्ट बना ले इसे चेहरे पर लगाये। 15 से 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
11- चन्दन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पैक बनाये इसे चेहरे पर लगाये।मुंहासों के लिए काफी फायदेमंद है।