पेज

हाथ बने खूबसूरत - Home Remedies Of Hand

चेहरे की सुन्दरता के साथ-साथ हाथों की सुन्दरता भी आवश्यक है। दिन भर के काम-काज करते-करते हमारे हाथ भी थक जाते हैं और बेजान हो जाते हैं। जिससे हमारे व्यक्तिव में कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। इन्हें जरूरत है थोड़ी देखरेख की। आइए जाने हाथों को नर्म व सुन्दर बनाने के तरीके ...
1• 1/3 कप गिलसरीन और 2/3 कप गुलाब जल को मिक्स करके एक बोतल में भर लें। इस मिश्रण से जब हो सके अपने हाथों की मसाज करें। आपके हाथ पंख के समान मुलायम हो जाएगें।
2• नींबू का रस और वेजिटेवल आयल मिलाकर हाथ पर मालिश करें। इसके बाद ठंडे पानी से हाथ धो कर पोंछ लें।
3• सन्तरे का रस,शहद, जौ का आटा और दही मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसे पूरे हाथों पर लगाए और 10 मिनट तक छोड़ दे। ठंडे पानी से हाथ धो लें।
4• नींबू के रस में खाने का सोडा मिलाकर नींबू के छिलके से रगड़े।
5• नींबू का रस, चीनी का बूरा और जैतून के तेल की कुछ बूंदो को मिलाकर हाथों पर तब तक मलें जब तक कि चीनी पिघल न जाए। ठंडे पानी से धो लें और मलाई लगाए।
6• अगर आपके हाथों में दरारें आ गई है तो आलू रगड़े दरारें भर जाएगीं।
7• दही, जौ का आटा, हल्दी और बादाम का पाउडर को मिलाकर इसे पूरे बाहों सहित हाथों पर मलें। इससे मृत त्वचा निकल जाएगी।
8• सरसों का तेल, बेसन,हल्दी और दूध को मिलाकर इसे पूरे बाहों और हाथों पर लगाए। 10 मिनट बाद हल्के हाथों से मलते हुए छुडांए।
9• रात को सोते समय कोई हैण्ड क्रीम या माइश्चराइजर या मलाई लगाकर सोयें।
10• हाथों पर नमी बनी रहें इसके लिए पर्याप्त मात्रा पानी पिएं। दिन भर में कम से कम 8-9 गिलास पानी पिएं।