पेज

कपड़े से सम्बंधित उपाय - Home Remedied For Cloth

बच्चे हो या बड़े अक्सर ही अपने कपड़ों पर कोई न कोई दाग धब्बा लगा ही लेते हैं, जिनको साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाता है, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स है जिन्हें अपनाकर आसानी से समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है..
            
1-सफेद कपड़ों से पीलापन दूर करने के लिए पानी में फिटकरी मिलाकर उसमें कपड़ों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें, फिर धोएं.

2-कपड़े से पान का दाग हटाने के लिए उस पर नींबू का रस लगा दें, कुछ देर बाद डिटर्जेन्ट से धो दें. 

3-कपड़ों में नील देते समय नील के धब्बे पड़ जाते हैं तो नील के पानी में चुटकी भर नमक मिला दें, धब्बे नहीं पड़ेंगे.  

4-कपड़ों से मैल आसानी से निकालने के लिए और चमक बढ़ाने के लिए नींबू के छिलके सुखाकर पीस लें, कपड़े भिगोते समय 1चम्मच छिलके का पाउडर मिला दें.

5-यदि कपड़े में चुइंगम चिपक जाए तो उस पर बर्फ के टुकड़े रख दें, फिर उसे हटाए चुइंगम निकल जाएगी.  

6-अगर ऊनी कपड़ो में तेल का दाग लग गया है तो दागवाली जगह पर दही रगड़कर कुछ देर के लिए छोड़ दें।फिर धो दें.  

7-कंबल धोते समय पानी में एक चम्मच ग्लिसरीन मिला दें, कंबल मुलायम रहेगा.   

8-यदि सफेद कपड़े पर कीचड़ के दाग लग गये हो तो उबले आलू के पानी में कपड़े को भिगो दें, कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर डिटर्जेन्ट से धो दें.