पेज

दाँतो की समस्याओं का निदान - Teeth Problem Solution

अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि मेरे दाँतो में दर्द है,मसूडों में सूजन है ,दाँत पीले हो गये हैं आदि। इन समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं जैसे-सही खानपान का न होना, दिनभर मुंह चलाते रहना, दाँतों की सही तरीके से सफाई न करना आदि। दाँतों की इन समस्याओं के कुछ घरेलू व आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर दूर किया जा सकता है…


1-अचानक दाँत मे दर्द हो तो थोड़ा नमक, लहसुन और कालीमिर्च का पेस्ट बनाकर दाँतों में लगाए और 15मिनट छोड़ दें।दाँत दर्द में आराम मिलेगा। जरूरत पड़ने पर बार-2 लगाए।
2-लौंग के तेल को रूई में लगाकर दाँतों में लगाएं।
3-लौंग को पीसकर सरसों के तेल में मिलाकर  दाँतो मे लगाएं दर्द दूर होगा।
4-गिलास में पानी डालकर कुछ बूंद लौंग के तेल का मिलाये, इसे हर रोज माउथ फ्रेशनर की तरह  युज करे। 
5-हींग और 2चम्मच नींबू का रस गरम करके दाँतों पर लगाए। 
6-दालचीनी का तेल रूई में लगाकर दाँतों में रखे, दर्द में आराम मिलेगा।
7-कच्चा प्याज काटकर प्याज के टुकड़े दर्द वाले स्थान पर रखकर दबा दें। 
8-ब्रश करने के बाद खाली पेट तिल चबाये ,इससे दाँत मजबूत होगें।
9-तेजपत्ता के चूर्ण को दाँतों पर मले, दाँत चमकने लगेंगे।
10-सेंधा नमक,सरसों का तेल और हल्दी मिलाकर दाँत व मसूढ़े पर मलें, इससे दाँत व मसूढ़े मजबूत बनेंगे।
11-मीठे अनार के पत्तों को छाया में सुखाकर इसका चूर्ण बनाकर मंजन करने से दाँतों का हिलना, मसूढ़ो से खून व पीव का आना और सूजन में राहत मिलती है।  
12-2 से 3 ग्राम धनिया चबाने से श्वास की दुर्गन्ध मिटती है।