प्रत्येक स्त्री सुन्दर दिखना चाहती है इसके लिये वह तरह-तरह के फेशियल, फेसपैक, स्क्रब आदि का इस्तेमाल करती है परन्तु फिर भी उन्हें सही रिजल्ट नहीं मिलता है कारण यह है कि त्वचा किस प्रकार की है हमें पता नहीं होता आइये जानते है अपनी त्वचा को पहचानने के तरीके...
1.सबसे पहले गुनगुने पानी से चेहरा को अच्छी तरह से धो ले 2.अब 45 मिनट तक का इंतेज़ार करे अगर 45 मिनट बाद त्वचा खिची-खिची और कसी हुई लगती है तो समझियेकी आपकी त्वचा ड्राई है।
3.यदि आपका चेहरा चमकता है तो आपकी त्वचा तैलिय है।
4.यदि आपके माथे और नाक के आसपास का हिस्सा चमकता है तो समझिये की आपकी त्वचा मिली-जुली है।
इसके अलावा संवेदनशील त्वचा भी होती है यदि आप की त्वचा पर कोई भी चीज लगाने से तुरंत एलर्जी हो जाती है तो आप की त्वचा संवेदनशील है इसप्रकार अपने त्वचा के अनुरूप फेसपैक का इस्तेमाल करे।