वैसे तो हर मौसम में त्वचा को नर्म, सुन्दर व् चमकदार बनाने के लिए नमी व पोषण की आवश्यकता होती है, लेकिन सर्दियों के मौसम मे त्वचा को ज्यादा नमी व देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि खुष्क हवाओं के कारण त्वचा बहुत जल्द रूखी व बेजान हो जाती है। कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर नर्म व चमकदार स्किन पा सकते हैं...
1- 1चम्मच चीनी को1/2कप पानी में घोल ले इसे चेहरे पर लगाकर 1 मिनट तक सरक्यूलर मोशन में मसाज करें।10 मिनट बाद चेहरे को गर्म पानी से धो दे चेहरा चमकने लगेगा।
2- बादाम, बेसन और गाजर का जूस और दूध को मिलाकर उबटन की तरह लगाए। चेहरे पर निखार आएगा।
3- अगर चेहरे पर ब्लैकस्पोट है तो आलू की स्लाइस लेकर हल्के हाथों से मसाज करें आराम मिलेगा।
4- गुलाबजल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे व गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाए रंग गोरा होगा व त्वचा मुलायम बनेगी।
5- पपीता के पल्प में 1चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियाँ खत्म होती है।
6- 5चम्मच नारियलतेल,2चम्मच बादाम तेल और 4चम्मच चन्दन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाए कालापन दूर होगा और स्किन मुलायम बनेगी।
7- संतरे का रस 1 टीस्पून,नींबू का रस 2 टीस्पून और शहद 1 टीस्पून को मिलाकर पेस्ट बनाए 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए फिर चेहरा धो दे। मुँहासे व दाग धब्बे खत्म होंगे।
8- गुलाबजल को दूध के साथ मिक्स करके लगाने से तुरन्त फायदा होता है। इसको रात को सोने से पहले लगाने से चेहरा ब्राइट बनता है।
9- चेहरे पर टमाटर का गुदा रगड़े दाग-धब्बे दूर होगें।
10- 3चम्मच बेसन में 1चम्मच शहद,1चम्मच दूध की मलाई और 1चम्मच ऑलिव आयल (जैतून तेल) को मिक्स करके चेहरे पर लगाए 25 मिनट बाद चेहरा धो ले। पूरे दिन चमक बनी रहेगी।
1- 1चम्मच चीनी को1/2कप पानी में घोल ले इसे चेहरे पर लगाकर 1 मिनट तक सरक्यूलर मोशन में मसाज करें।10 मिनट बाद चेहरे को गर्म पानी से धो दे चेहरा चमकने लगेगा।
2- बादाम, बेसन और गाजर का जूस और दूध को मिलाकर उबटन की तरह लगाए। चेहरे पर निखार आएगा।
3- अगर चेहरे पर ब्लैकस्पोट है तो आलू की स्लाइस लेकर हल्के हाथों से मसाज करें आराम मिलेगा।
4- गुलाबजल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे व गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाए रंग गोरा होगा व त्वचा मुलायम बनेगी।
5- पपीता के पल्प में 1चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियाँ खत्म होती है।
6- 5चम्मच नारियलतेल,2चम्मच बादाम तेल और 4चम्मच चन्दन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाए कालापन दूर होगा और स्किन मुलायम बनेगी।
7- संतरे का रस 1 टीस्पून,नींबू का रस 2 टीस्पून और शहद 1 टीस्पून को मिलाकर पेस्ट बनाए 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए फिर चेहरा धो दे। मुँहासे व दाग धब्बे खत्म होंगे।
8- गुलाबजल को दूध के साथ मिक्स करके लगाने से तुरन्त फायदा होता है। इसको रात को सोने से पहले लगाने से चेहरा ब्राइट बनता है।
9- चेहरे पर टमाटर का गुदा रगड़े दाग-धब्बे दूर होगें।
10- 3चम्मच बेसन में 1चम्मच शहद,1चम्मच दूध की मलाई और 1चम्मच ऑलिव आयल (जैतून तेल) को मिक्स करके चेहरे पर लगाए 25 मिनट बाद चेहरा धो ले। पूरे दिन चमक बनी रहेगी।